HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 1099 रुपये का ये मिनी AC कूलर कमरे को बना देगा हिल स्टेशन

1099 रुपये का ये मिनी AC कूलर कमरे को बना देगा हिल स्टेशन

जून में चिलचिलाती गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। घर से बाहर निकलते ही लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। घर में भी कोई बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। क्योंकि सूरज की तपिश से घर की दीवार और छत से कमरे का बुरा हाल हो जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जून में चिलचिलाती गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। घर से बाहर निकलते ही लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। घर में भी कोई बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। क्योंकि सूरज की तपिश से घर की दीवार और छत से कमरे का बुरा हाल हो जाता है।

पढ़ें :- टीवी, AC, फ्रिज खरीदे जाने के दिन से शुरू नहीं होगी वारंटी, ऐसा क्यों फैसला ले रही है सरकार

ऐसे में लोगों के पास गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी का ही ऑप्शन बचता है। देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि, एसी का खर्च नहीं उठा सकते, ऐसे लोगों के लिए हम लेकर आए है। मिनी एसी कूलर (Mini AC Cooler) जो कूलर के खर्च में एसी का मजा देता है और आपके कमरे को हिल स्टेशन जैसी ठंडक देता है।

जानें कैसा है ये मिनी AC कूलर?

मिनी एसी कूलर (Mini AC Cooler)  सामान्य कूलर के मुकाबले थोड़ा छोटा होता है। इसे आप कमरे की विंडो या कमरे के अंदर स्टैंड पर रख सकते हैं। मिनी एसी कूलर की सबसे बड़ी खासियत होती है, इसका कूलिंग पैटर्न, ये कूलर कम बिजली के खर्च में आपको हिल स्टेशन जैसी ठंडी हवा देता है।

मिनी AC कूलर की प्राइस

पढ़ें :- Lucknow: घर में चोरी करने के बाद AC की हवा खा रहे चोर को आई नींद, आंख खुली तो पुलिस को देख उड़ गए होश

बाजार में मिनी AC कूलर (Mini AC Cooler)  के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं।जिसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। अगर आप गर्मी के मौसम में बाजार जाकर कूलर सिलेक्ट नहीं करना चाहते, तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी ढ़ेरों ऑप्शन आपको मिनी एसी कूलर के मिल जाएंगे। यहां आपको 1000 से शुरू होने वाले कई एसी कूलर के ऑप्शन मिलेंगे। हम आपके लिए Chintan Mini Ac Cooler की जानकारी लेकर आए हैं जो कि, अमेजन पर आपको केवल 1099 रुपये में मिल जाएगा।

Chintan Mini Ac Cooler का कूलिंग पैटर्न

ये कूलर सामान्य कूलर से साइज में बहुत छोटा होता है। कंपनी की ओर से इस कूलर में एसी की तरह डस्ट फिल्टर दिया गया है जो कि, कमरे में धूल धकड़ को आने से रोकता है। इस कूलर को यूज करते समय पानी के साथ थोड़ी बर्फ को आप मिक्स कर सकते हैं। जिसके बाद ये कूलर आपको एसी से ज्यादा ठंडी हवा देगा।

90 प्रतिशत होती है बिजली की बचत

Chintan Mini Ac Cooler में एसी और सामान्य कूलर के मुकाबले बहुत कम बिजली यूज होती है। इस कूलर के जरिए आप 90 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं। इस कूलर से आपको रात में सुकून भरी नींद तो आएगी ही। साथ में दिन की तपिश से भी आपको बचाव होगा।

पढ़ें :- 'हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज से यात्रा का सपना दिखाकर, पीएम मोदी 'गरीबों की सवारी' दूर कर रहे हैं रेलवे से: राहुल गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...