HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोबाइल कैमरा के लेंस को हफ्ते में दो बार इस तरह से करें साफ ताकि ब्लर न हो Photos

मोबाइल कैमरा के लेंस को हफ्ते में दो बार इस तरह से करें साफ ताकि ब्लर न हो Photos

स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर धब्बे और गंदगी की वजह से धुंधली और ब्लर फोटोज और वीडियो आते है। इसलिए अपने फोन के कैमरे को हफ्ते में एक या दो बार ठीक से साफ जरुर करना चाहिए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्मार्टफोन (Smartfone) के कैमरे के लेंस पर धब्बे और गंदगी की वजह से धुंधली और ब्लर फोटोज (Blur Photos) और वीडियो आते है। इसलिए अपने फोन के कैमरे को हफ्ते में एक या दो बार ठीक से साफ जरुर करना चाहिए। इससे आपके फोन का कैमरा अच्छी फोटोज के लिए हमेशा तैयार रहेगा। फोटोज और वीडियो भी साफ और अच्छे आंएगे।

पढ़ें :- 7000mAh की पावरफुल बैटरी और Dimensity 9350 चिप के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स

साफ करने से पहले करें फोन को ऑफ

अपने कैमरे के लेंस को साफ करने से पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ जरुर कर दें। ताकि कैमरे का लेंस साफ करते समय गलती से कोई बटन न दब जाएं। अपने कैमरे के लेंस से उंगलियों के निशान और गंदगी हटाने के लिए बहुत ही सॉफ्ट और मलमल के कपड़े का यूज करें। ताकि लेंस पर स्क्रैच या कपड़े का निशान न पड़ें।

साफ करने के लिए मलमल या बेहद सॉफ्ट कपड़े का करें यूज

गलती से भी लेंस की सफाई के लिए टॉवल या टिश्यू कपड़े का यूज न करें। एक बेहद सॉफ्ट और मलमल का कपड़ा लेकर लेंस को एक सर्कल मोशन में धीरे धीरे पोंछे। अगर लेंस बहुत अधिक गंदा है, साफ करने से पहले कपड़े पर कुछ बूंद पानी की डाल लें। फिर लेंस को पोछे। लेंस क्लीनिंग पेन कैमरा लेंस को साफ करने के लिए बनाया गया एक आसान टूल है। धूल और गंदगी को हटाने के लिए इसके एक कोने कोने को साफ करे के लिए बेहतर है।

पढ़ें :- Republic Day Parade Ticket Booking: आज से 76वें गणतंत्र दिवस परेड की बुकिंग शुरू; जानें- घर बैठे टिकट बुक करने का तरीका

घरेलू क्लीनर का उपयोग करने से बचें

अपने स्मार्टफोन कैमरा लेंस पर घरेलू क्लीनर या किसी अन्य कठोर केमिकल का उपयोग करने से बचना चहिए। ये लेंस की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं।अपने मोबाइल पर कवर जरुर लगाएं ताकि बाहरी गंदगी और धूल मोबाइल के अंदर न जाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...