HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन 16GB RAM और जबर्दस्त कैमरा के साथ हुआ लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन 16GB RAM और जबर्दस्त कैमरा के साथ हुआ लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

Redmi Turbo 4 Launched: शाओमी ने आखिरकार अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने घरेलू बाजार (चीन) में चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। नया स्मार्टफोन 16 जीबी तक रैम, 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप से लैस है। आइये, Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Redmi Turbo 4 Launched: शाओमी ने आखिरकार अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने घरेलू बाजार (चीन) में चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। नया स्मार्टफोन 16 जीबी तक रैम, 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप से लैस है। आइये, Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- शासन व नेशनल मेडिकल कांउसिल के आदेशों को धता बताते हुए डॉ. एमएलबी भट्ट को बनाया कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का निदेशक, 35 दावेदार बने फिसड्डी

Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: लेटेस्ट Redmi Turbo 4 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 2712×1220 पिक्सेल रेजॉल्यूशन, 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 3400 निट्स तक की ब्राइटनेस, एचडीआर 10+ सपोर्ट और डोल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर: नया स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट और माली G720 MC6 जीपीयू दिया गया है। हीट से बचाने के लिए 5000mm² स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग, अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम दिया गया है।

स्टोरेज: स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।

पढ़ें :- India's first Solar Car: सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर कार; सिर्फ 80 पैसे में दौड़ेगी 1 किलोमीटर

कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसका डिजाइन आईफोन 16 जैसा है। रियर कैमरा सेटअप में OIS, EIS के साथ 50MP सोनी LTY-600 सेंसर वाला मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा है।

ओएस: यह फोन Xiaomi HyperOS 2 के साथ Android 15 पर चलता है।

बैटरी: फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6550mAh कार्बन-सिलिकॉन बैटरी है। यह बैटरी फोन को 45 मिनट में 100% तक चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स: फोन में 2.5D माइक्रो-आर्क फ्रेम, कंफर्टेबल और बेहतरीन टेक्सचर, ग्लास बैक, प्लास्टिक फ्रेम, ऑल-मेटल कैमरा डेको, पियानो पेंट क्राफ्टमैनशिप और व्हर्लविंड डबल-रिंग लाइट स्ट्रिप है। यह धूल और पानी से बचाने के लिए IP66 + IP68 + IP69 डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और डोल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है।

Redmi Turbo 4 की प्राइस डिटेल्स

पढ़ें :- IND vs WI U19 T20 World Cup: आज टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया विमेंस की वेस्टइंडीज विमेंस से होगी भिड़ंत; जानें- कब, कहां देख पाएंगे मैच

Redmi Turbo 4 को चीन में क्लाउड व्हाइट, लाइट सी ब्लू और शैडो ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार अलग-अलग वेरिएंट में उतारा गया है। नए रेडमी फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,485 रुपये) 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (करीब 25,835 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (करीब 27,015 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (करीब 29,365 रुपये) है। फिलहाल, नया स्मार्टफोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगले हफ्ते इसे POCO X7 Pro के रूप में भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...