HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Clubhouse Layoffs : क्लब हाउस ने भारी तादाद में कर्मचारियों की कर दी छंटनी, अब ऐसे करेगी काम

Clubhouse Layoffs : क्लब हाउस ने भारी तादाद में कर्मचारियों की कर दी छंटनी, अब ऐसे करेगी काम

कोविड-19 महामारी के दौरान लोकप्रियता हासिल  करने वाली कंपनी क्लब हाउस ने भारी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी कर दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Clubhouse Layoffs :  कोविड-19 महामारी के दौरान लोकप्रियता हासिल  करने वाली कंपनी क्लब हाउस ने भारी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी कर दी। लोकप्रिय सोशल ऑडियो प्लेटफॉर्म (Popular Social Audio Platforms) ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लब हाउस (Audio-Based Social Networking App Clubhouse) अपने 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। क्लबहाउस इसके जरिए खुद के स्ट्रक्चर को रीसेट करके एक छोटी, उत्पाद-केंद्रित टीम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

कर्मचारियों को भेजे गए एक नोट में, को-फाउंडर पॉल डेविसन (Paul Davison) और रोहन सेठ (Rohan Seth) ने कहा कि वह क्लब हाउस के निकाले गए कर्मचारियों को वेतन, हेल्थ केयर कवरेज और कैरियर और एक शहर से दूसरे स्थान में जाने में सहायता प्रदान करेगा।

कंपनी अप्रैल के वेतन का भुगतान करेगी, साथ ही सभी प्रस्थान करने वाले कर्मचारियों के लिए चार महीने का अतिरिक्त पेमेंट भी करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...