HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सीएम भूपेश बघेल ने दिया कंधा, कहा-हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सीएम भूपेश बघेल ने दिया कंधा, कहा-हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवानों को अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी वहां पहुंचे थे और दोनों नेताओं ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा ​दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवानों को अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी वहां पहुंचे थे और दोनों नेताओं ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा ​दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी संवदेनाएं प्रकट कीं। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Naxalite Encounter : अबुझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, फायरिंग में 7 माओवादी ढेर

नक्सलियों को जड़ से करेंगे खत्म
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारे जवानों ने नक्सलियों से लड़ते हुए शहादत दी है। उनकी ये शहादत बेकार नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब और तेज होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, नक्सलियों को हमारे जवान घेरकर जंगल में मारते हैं और उनके शवों को लेकर भी आते हैं। नक्सलियों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उनको अब ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। लगातार नक्सलियों का दायरा घटता जा रहा है।

नक्सली हमले में शहीद हुए ये जवान
हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...