हार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee's death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पहुंचे।
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee’s death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली पहुंचे। इसी मौके पर सीएम नीतीश कुमार उनके समाधि स्थल “सदैव अटल” पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आया हूं। हमलोग उनसे बहुत ज्यादा प्रेम करते थे। इतना इज्जत करते थे। उनको भूल नहीं सकते हैं।
उन्होंने किस तरह कितना काम मुझे दिया और किस तरह हमने किया, यह भूल नहीं सकते थे। जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री पहली बार बना तो शपथ ग्रहण में श्रद्धेय अटल जी आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई तो हमलोग मिलने जाते थे। आज यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं। आज उन्हें नमन करने आए हैं।
इसलिए भी अहम है दिल्ली दौरा
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar)का आज दिल्ली दौरा इसलिए भी अहम है कि, इस महीने के अंत में मुंबई में विपक्षी नेताओं यानी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि, विपक्षी नेताओं की ये बैठक मुंबई में होने वाली है।