गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के समापन के मौके पर वहां की जनता को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर की खूबसूरत रामगढ़झील में जल्द ही सी-प्लेन उतारा जाएगा और ये सी-प्लेन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि, 2021 में 1990 में बंद खाद कारखाना से दोबारा से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि पहले गोरखपुर में सिंगल लोन की सड़कें थीं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनती थी। लेकिन अब यहां की सड़के चौडी हो रही है, जिसके कारण अब यहां की जाम की स्थिति नहीं रहेगी। सीएम ने कहा कि, गोरखपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो रहा है। आवागमन सरल हो रहा है।
एयरपोर्ट से इस वक्त नौ उड़ान सेवाएं चल रही हैं। गोरखपुर से अब कहीं भी हवाई सेवा से जाया जा सकता है। कुशीनगर से भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौरीचौरा महोत्व को आगे बढ़ाएंगे। पूरे साल प्रदेश में कहीं ना कहीं कार्यक्रम होंगे।