HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. 29 नक्सलियों के एनकाउंटर पर CM विष्णु देव‌ साय का बयान, बोले- अब छोड़ दें हिंसा…सरकार करेगी न्याय

29 नक्सलियों के एनकाउंटर पर CM विष्णु देव‌ साय का बयान, बोले- अब छोड़ दें हिंसा…सरकार करेगी न्याय

Encounter of 29 Naxalites : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने मंगलवार 16 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 नक्सलियों (29 Naxalites) को मार गिराया। इस एनकाउंटर में तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह नक्सलियों के खात्मे का आगाज है।' 

By Abhimanyu 
Updated Date

Encounter of 29 Naxalites : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने मंगलवार 16 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 नक्सलियों (29 Naxalites) को मार गिराया। इस एनकाउंटर में तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह नक्सलियों के खात्मे का आगाज है।’

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, चार घायल

कांकेर में हुए एनकाउंटर को लेकर सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे जिला कांकेर बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत आपाटोला के जंगल में डीआरजी, बीएसएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में हमारे तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। अभी वह जवान खतरे से बाहर है। हमारे जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है। यह अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सफलता है।

छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने आगे कहा, ‘इस बार नक्सली बड़ी वारदात की कोशिश में थे उनकी इस कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। सीएम ने कहा कि देश के गृहमंत्री का संकल्प बस्तर को नक्सली मुक्त बनाने का है।’ इस दौरान सीएम ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्य धारा में लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि नक्सली शांति के लिए अगर तैयार हो जाएं तो उनके साथ न्याय किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...