HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सरकार गठन को लेकर हुई चर्चा

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, सरकार गठन को लेकर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में प्रंचड बहुमत से वापसी के बाद रविवार को CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में नई सरकार के गठन पर भी चर्चा हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्रंचड बहुमत से वापसी के बाद रविवार को CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में नई सरकार के गठन पर भी चर्चा हुई।

पढ़ें :- भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता एकदम साफ़, झारखंड के बकाए का 1.36 लाख करोड़ नहीं दिया : राहुल गांंधी

मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने लिखा है कि, आज योगी आदित्यनात जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव

वहीं, इसके कुछ देर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath)ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। इसके साथ ही सीएम योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...