1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PWD ट्रांसफ़र में गड़बड़ी पर सख्त हुए सीएम योगी, मामले की मांगी रिपोर्ट, गिर सकती है कई अधिकारियों पर गाज

PWD ट्रांसफ़र में गड़बड़ी पर सख्त हुए सीएम योगी, मामले की मांगी रिपोर्ट, गिर सकती है कई अधिकारियों पर गाज

उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) में तबादलों में हुई गड़बड़ी पर सीएम योगी (CM Yogi) सख्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों के बाद लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है। मामले का सीएम योगी (CM Yogi)  ने संज्ञान लिया है। साथ ही आईएएस अफसरों की कमेटी बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) में तबादलों में हुई गड़बड़ी पर सीएम योगी (CM Yogi) सख्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों के बाद लोक निर्माण विभाग में ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है। मामले का सीएम योगी (CM Yogi)  ने संज्ञान लिया है। साथ ही आईएएस अफसरों की कमेटी बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- नवविवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव, नाराज परिजनों ने ससुराल में लगाया आग, सास ससुर की जिंदा जलकर मौत

जिन्हे दो दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी। सूत्रों की माने तो जल्द ही उन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है, जिन्होंने मनमानें ढंग से स्थानांतरण किए हैं। वहीं, इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई थी।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की अगुवाई में हुए तबादलों पर नाराजगी जताते हुए पत्र लिखा था। जिसमें तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आने की बात कही गई थीं। इस पर सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने आदेश दिया है कि सभी रिपोर्ट की सीएस डीएस मिश्र और एसीएस अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी समीक्षा करेंगे और दो दिन में सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...