गोरखपुर। नवल शाह अपने माता व पिता के स्मिति में मुख्यमंत्री योगी जी के सानिध्य में
स्वर्गीय श्रीमती ओमलता देवी शाह धर्मपत्नी स्व परमानन्द शाह की तेरहवीं पूण्य तिथि पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में आये हुए साधु संतों व गरीबो को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने गरम वस्त्रों व कम्बर वितरण किया कालीबाणी महन्थ रविन्द्र सदर सांसद रवि किशन महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय विधायक ग्रामीण विपिन कुमार सिंह विधायक चौरीचौरा संगीता यादव विधायक नगर डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल सहित डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार डीएम के विजयेंद्र पांडियन एसपी सिटी सोनम कुमार एसपी क्राइम अशोक वर्मा एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त राकेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य प्रतिष्टितगणमान्य मौजूद रहे।