HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने हापुड़ को दिया 136 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात, लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण-पत्र

सीएम योगी ने हापुड़ को दिया 136 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात, लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण-पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सही मायने में अगर आप देखेंगे तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य भी आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो पाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’ में सहभाग किया। इस अवसर पर ₹136 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुआ।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के भाव से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। इस सरकार में सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश विकास की पटरी पर है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, सही मायने में अगर आप देखेंगे तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य भी आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो पाया है।

उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार आपकी समृद्धि, आपकी सुरक्षा, आपकी खुशहाली के लिए और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

 

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...