HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपी घरों चाबी, माफिया अतीक अहमद से मुक्त कराई गई भूमि पर बने हैं आवास

सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपी घरों चाबी, माफिया अतीक अहमद से मुक्त कराई गई भूमि पर बने हैं आवास

ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। शाुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे। शाुक्रवार को निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई गई जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी।

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत तैयार 76 फ्लैट के लाभार्थियों को फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरी की गयी थी। फ्लैट को लाभार्थियों को बस चाबी मिलने का इंतजार था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री वहां पहुंचे और लाभार्थियों को चाबी वितरण किए। शुक्रवार को सीएम योगी हाथों से आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप

इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि, कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 76 परिवारों को आवास वितरण का पवित्र कार्य आज प्रयागराज की धरती पर हो रहा है। 2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था, उस वक्त की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी।

 

पढ़ें :- दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस : CM Yogi

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...