HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पिछली सरकारों पर बरसे सीएम योगी, कहा-एक समय उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे बड़ा शराब माफिया पोषाहार सप्लाई करता था

पिछली सरकारों पर बरसे सीएम योगी, कहा-एक समय उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे बड़ा शराब माफिया पोषाहार सप्लाई करता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि, National Family Health Survey में उत्तर प्रदेश ने एक लंबी छलांग लगाई है। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक समय उत्तर प्रदेश के अंदर, प्रदेश का सबसे बड़ा शराब माफिया पोषाहार सप्लाई करता था। हमारी सरकार ने एक नया मैकेनिज्म बनाया कि जिसके माध्यम से महिला स्वयंसेवी समूह आंगनबाड़ी केंद्रों तक आज पोषाहार पहुंचा रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के अंतर्गत आज लखनऊ में 155 करोड़ लागत के 1,359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 50 करोड़ लागत के 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर 2.9 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को यूनिफॉर्म हेतु 29 करोड़ धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में चलाया जा रहा यह पोषण अभियान ‘स्वस्थ भारत-समर्थ भारत’ की नींव सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अपने संबोधन में कहा था कि ये वही काम करती हैं, जो कभी यशोदा मां ने किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, National Family Health Survey में उत्तर प्रदेश ने एक लंबी छलांग लगाई है। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक समय उत्तर प्रदेश के अंदर, प्रदेश का सबसे बड़ा शराब माफिया पोषाहार सप्लाई करता था। हमारी सरकार ने एक नया मैकेनिज्म बनाया कि जिसके माध्यम से महिला स्वयंसेवी समूह आंगनबाड़ी केंद्रों तक आज पोषाहार पहुंचा रही हैं।

इसी का नतीजा है नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आंकड़े देखें तो 2015-2016 के सापेक्ष प्रदेश में 2019-2020 में एनीमिया में 5.1 प्रतिशत, बौनापन में 6.6 प्रतिशत, अल्प वजन में 7.4 प्रतिशत और सूखापन में 0.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...