1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ देखी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज, अखिलेश ने साधा निशाना, केशव बोले-ये मानसिक दिवालियेपन का परिचायक

सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ देखी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज, अखिलेश ने साधा निशाना, केशव बोले-ये मानसिक दिवालियेपन का परिचायक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने आज अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें।इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने आज अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें।इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने लिखा है कि, ‘लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है। वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता।’

वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने उन पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि,’श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।’

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...