HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का निर्देश, एमएसपी पर ही हो धान की खरीद, 72 घंटे में किसानों को मिले भुगतान

सीएम योगी का निर्देश, एमएसपी पर ही हो धान की खरीद, 72 घंटे में किसानों को मिले भुगतान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। देश में किसान आन्दोलन अपने चरम सीमा पर है। देश के किसानो और सरकार के बीच तीन कृषि कानूनों को लेकर जंग छिड़ी हुई हैं। गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में लाल किले पर जो घटना हुई है। उसे लेकर आगे के लिए सरकार कड़े रूख अपनाने के मूड में है। किसानों की महापंचायतों में जिस तरीकें से भीड़ उमड़ रही है, उसे देखते हुए सरकार ने दिल्ली बार्डरों पर किलेबंदी कर रही है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि एमएसपी के तहत धान खरींद कर 72 घण्टे के अन्दर भुगतान किया जाए। उन्होंने गेहूं क्रय वर्ष 2021-2022 के दौरान की जाने वाली खरीद कार्यवाही की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढ़ग से पूरी करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वरासत अभियान की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए।

 

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...