HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट को सेना में मिली पदोन्नति, बने सूबेदार मेजर

CM योगी के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट को सेना में मिली पदोन्नति, बने सूबेदार मेजर

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट को सेना में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार मेजर सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी के तौर पर तैनात हैं. इस समय वह गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में तैनात हैं ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट को सेना में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार मेजर सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी के तौर पर तैनात हैं. इस समय वह गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में तैनात हैं । उत्तराखंड में चीन सीमा पर लगने वाले माणा में वह इससे पहले तैनात थे ।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान

बचपन से था देश सेवा का सपना

गढ़वाल स्काउट यूनिट में पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय सेना सैनिकों के रूप में स्थानीय व्यक्तियों को भर्ती करती है। ये सीमा चीन के साथ लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा के कारण काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। कुछ साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई शैलेंद्र बिष्ट ने बताया था कि वह बचपन से ही देश की सेवा करना चाहते थे। वे इसीलिए स्काउट गाइड में शामिल हुए और बाद में उन्होंने अपने सपने को साकार कर दिखाया।

साधारण जीवन जीता है परिवार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी का पूरा परिवार बेहद साधारण तरीके से अपना जीवन गुजर-बसर करता है। सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फारेस्ट रेंजर थे और उनकी माता एक ग्रहणी हैं । सीएम योगी के चार भाई और तीन बहने हैं जहां वह दूसरे नंबर के बेटे हैं। गढ़वाल में माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास उनकी एक बहन शशि पयाल पौड़ी चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका परिवार कितना साधारण जीवन जीता है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

पिछले साल गए थे उत्तराखंड

हालांकि सीएम योगी अपने परिवार से बेहद कम मिलते हैं। सीएम योगी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक छोटे से गांव पंचूर में 5 जून 1972 को हुआ था। 1993 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आ गए थे जहां उन्होंने 21 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। कोरोना काल की वजह से वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शरीक नहीं हो पाए थे।हालांकि पिछले साल वो उत्तराखंड स्थित अपने घर गए थे जहां उन्होंने अपनी माँ, बहनों और बाकी परिजनों से भी मुलाकात की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...