HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Coin Vending Machine : अब ATM से निकलेंगे सिक्के, देश के 12 शहरों में होगी शुरुआत

Coin Vending Machine : अब ATM से निकलेंगे सिक्के, देश के 12 शहरों में होगी शुरुआत

रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों के बीच सिक्कों का वितरण आसान बनाने के लिए क्यूआर कोड आधारित coin vending machine की शुरुआत करने की घोषणा की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Coin Vending Machine  : रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों के बीच सिक्कों का वितरण आसान बनाने के लिए क्यूआर कोड आधारित coin vending machine की शुरुआत करने की घोषणा की। RBI Governor Shaktikanta Das ने monetary policy committee की बुधवार को समाप्त हुई तीन दिवसीय बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा कि जनता के बीच economic newsमें सुधार के लिए कुछ प्रमुख बैंकों के सहयोग से QR Code आधारित सिक्का वेंडिंग मशीन पर शीघ्र ही एक पायलट परियोजना शुरू की जाएगी।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया QR Code के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन या QCVM (Coin Vending Machine) लॉन्च करेगा। ये मशीनें पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाई जाएंगी। इन मशीनों से कोई भी कस्टमर अपने यूपीआई ऐप से इस पर लगे QR Code स्कैन करके कॉइन निकाल सकेगा और ये उसके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा, जिस तरह आप एटीएम से बैंक नोट निकालते हैं, वैसे ही इससे कॉइन निकाल सकेंगे।

सिक्का वेंडिंग मशीन से बाजार में सिक्कों की ज्यादा पहुंच बनेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर आरबीआई फिर सिक्कों के वितरण को इन मशीनों के जरिए करने की योजना आगे बढ़ाएगा। इसे लेकर बैंकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...