देश के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं, वहीं आए दिन किसी न किसी सुर्खियों का हिस्सा बने रहें हैं। दरअसल, कपिल (Kapil Sharma) इन दिनो अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं। कपिल (Kapil Sharma) किसी ना किसी तरीके से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।
मुंबई: देश के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं, वहीं आए दिन किसी न किसी सुर्खियों का हिस्सा बने रहें हैं। दरअसल, कपिल (Kapil Sharma) इन दिनो अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं। कपिल (Kapil Sharma) किसी ना किसी तरीके से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।
आपको बता दें, वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर कॉमेडी का डोज देते रहते हैं। कपिल (Kapil Sharma) ने अब अपने नए प्रोजेक्ट के लिए लुक चेंज किया है। जिसकी झलक उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई है। वीडियो में कपिल अपनी बियर्ड शेप (Beard Shape) करवाते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वीडियो में अपनी बियर्ड फ्रेंच कट (Beard French Cut) करवाते नजर आ रहे है। जिसके बाद वह अलग लुक में नजर आ रहे हैं। कपिल का वीडियो वायरल (Kapil’s video goes viral) हो रहा है। कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कुछ नया आ रहा है कुछ नए के लिए। लुक चेंज।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kapil Sharma को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से किया गया सम्मानित
वीडियो में कपिल अपने हेयरड्रेसर से पूछते हैं कि कौन-सी कंट्री का लग रहा हूं? उनके हेयरड्रेसर जवाब में कहते हैं- इटैलियन सर। कपिल पूछते हैं कि क्या तुम कभी इटली गए है? हेयरड्रेसर ने जवाब दिया- नहीं सर, मैंने हाउसफुल फिल्म देखी है, उस फिल्म में उनकी ये फ्रेंजी थी। उसके बाद कपिल मजाक में पूछते हैं- गॉयज क्या मैं इटैलियन लग रहा हूं?.