1. हिन्दी समाचार
  2. टोक्यो ओलंपिक
  3. Commonwealth Games 2022: भारत के लिए खास रहा 9वां दिन, चार गोल्ड के साथ आए 14 पदक

Commonwealth Games 2022: भारत के लिए खास रहा 9वां दिन, चार गोल्ड के साथ आए 14 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 9वां दिन भी भारत के लिए खास रहा। 9वें दिन भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण शनिवार को 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 14 पदक जीते। अभी तक का ये सबसे अच्छा दिन रहा है। बता दें कि, 9वें दिन मेडल का खाता प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10 हजार मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल के साथ खोला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Commonwealth Games 2022:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 9वां दिन भी भारत के लिए खास रहा। 9वें दिन भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण शनिवार को 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 14 पदक जीते। अभी तक का ये सबसे अच्छा दिन रहा है। बता दें कि, 9वें दिन मेडल का खाता प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10 हजार मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल के साथ खोला।

पढ़ें :- Neeraj Chopra Birthday Special: जुनून ने मुफलिसी को दिया मात, नीरज चोपड़ा ने किया वजन कम और जुटाया भाले के लिए पैसा, पढ़ें जेवलिन थ्रोअर का रोमांचकारी सफर

इसके बाद भारतीय एथलीट्स नहीं रुके। बॉक्सिंग से लेकर कुश्ती तक हर जगह भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया। रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन और भाविना पटेल ने भारत की झोली में पीला तमगा डाला, वहीं लॉन बॉल्स में भी भारत को दूसरा मेडल जीतने में सफल रहा। इन 14 पदकों के साथ भारत के कुल मेडल्स की संख्या 40 हो गई है। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत अब तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है।

पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
संकेत सरगर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
गुरुराजा पुजारी – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
मीराबाई चान – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
बिंद्यारानी देवी – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
जेरेमी लालरिनुंगा – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
अचिंता शुली – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
सुशीला देवी – सिल्वर मेडल, जूडो
विजय कुमार यादव – ब्रॉन्ज मेडल, जूडो
हरजिंदर कौर – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
भारतीय महिला टीम – गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स
विकास ठाकुर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
भारतीय पुरुष टीम – गोल्ड मेडल, टेबल टेनिस
भारतीय मिश्रित टीम – सिल्वर मेडल, बैडमिंटन
लवप्रीत सिंह – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
सौरव घोषाल – ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश
तूलिका मान – सिल्वर मेडल, जूडो
गुरदीप सिंह – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
तेजस्विन शंकर – ब्रॉन्ज मेडल, लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर – सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप
सुधीर – गोल्ड मेडल, पैरा पावरलिफ्टिंग
अंशु मलिक – सिल्वर मेडल, कुश्ती
बजरंग पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
साक्षी मलिक – गोल्ड मेडल, कुश्ती
दीपक पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
दिव्या काकरान – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
मोहित ग्रेवाल – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
प्रियंका गोस्वामी – सिल्वर मेडल, रेस वॉक
अविनाश सेबल – सिल्वर मेडल, स्टीपलचेज़
भारतीय पुरुष टीम – सिल्वर मेडल, लॉन बाउल
जैस्मीन लैंबोरिया – ब्रॉन्ज मेडल, बॉक्सिंग
पूजा गहलोत – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
रवि कुमार दहिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
विनेश फोगट – गोल्ड मेडल, कुश्ती
नवीन – गोल्ड मेडल, कुश्ती
पूजा सिहाग – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
मोहम्मद हुसामुद्दीन – ब्रॉन्ज मेडल, बॉक्सिंग
दीपक नेहरा – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
रोहित टोकस – ब्रॉन्ज मेडल, बॉक्सिंग
सोनलबेन पटेल – ब्रॉन्ज मेडल, पैरा टेबल टेनिस
भावना पटेल – गोल्ड मेडल, पैरा टेबल टेनिस

 

पढ़ें :- Asian Games 2023 : ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया ट्रायल में हारे, एशियाई खेलों में जाने का सपना टूटा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...