उत्तराखण्ड के चुनाव में कांग्रेस छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है। जिसमें रामनगर सीट भी बताई जा रही है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के चुनाव में कांग्रेस छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है। जिसमें रामनगर सीट भी बताई जा रही है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। रामनगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद रावत इस सीट पर नामांकन करने का एलान कर चुके हैं। लेकिन रामनगर में प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि कुमाऊं में लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी बदल सकती है। लालकुआं से कांग्रेस ने संध्या डालाकोटी को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। बता दें कि देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे दावेदार काफी नाखुश हैं। उनकी बगावत को थामने में भाजपा और कांग्रेस के पसीने छूट रहे हैं। कई दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं जबकि कई इस पर विचार कर रहे हैं।