HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Congress MLA Irfan Ansari, बोले-‘चाहे किडनी बेचनी पड़े, पर बनाऊंगा देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर’

Congress MLA Irfan Ansari, बोले-‘चाहे किडनी बेचनी पड़े, पर बनाऊंगा देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर’

झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन (Jharkhand Haj Committee Chairman) और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डाक्टर इरफान अंसारी (Congress MLA from Jamtara Dr. Irfan Ansari) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर (Biggest Bajrangbali Temple) बनाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन (Jharkhand Haj Committee Chairman) और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डाक्टर इरफान अंसारी (Congress MLA from Jamtara Dr. Irfan Ansari) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर (Biggest Bajrangbali Temple) बनाएंगे। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी को देने के साथ साथ बजरंगबली (Bajrangbali)  को भी दिया है। साथ ही दावा किया है कि बजरंगबली (Bajrangbali) की कृपा से 2024 में भाजपा की सफाया हो जायेगा और देश को भाजपा के पाप से छुटकारा मिल जायेगा।

पढ़ें :- योगी सरकार ने मत्स्य विभाग महानिदेशक का नया पद सृजित किया, वरिष्ठ IAS के. रविंद्र नायक की पहली नियुक्ति

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में कांग्रेस के लिए बजरंगबली के प्रभाव को अहम बताया। इरफान ने घोषणा की कि वे देश का सबसे बड़ा बजरंगबली का मंदिर (Biggest Bajrangbali Temple)  जामताड़ा में बनायेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें अपनी किडनी की क्यों ना बेचनी पड़े। बोकारो जिला के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए इरफान कर्नाटक के चुनाव (Karnataka Election) के परिणाम को लेकर अति उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर गया था जिसके कारण अली और बजरंगबली (Bajrangbali) ने कर्नाटक में भाजपा को चलता कर दिया।

उन्होंने भाजपा हमेशा जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब जनता को चीजें समझ में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक का चुनाव (Karnataka Election) इसका उदाहरण हैं और आने वाले दिनों में पूरे देश के लोगों को बीजेपी से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में धर्म गुरु का आशीर्वाद भी लिया।

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने बनाया था मुद्दा

आपको बता दें कि कांग्रेस ने जब अपने घोषणापत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने का ऐलान किया तो बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए बजरंगबली (Bajrangbali)  से जोड़ दिया। पूरे चुनाव में बीजेपी बजरंगबली को बड़ा मुद्दा बना दिया। खुद पीएम मोदी ने एक रैली में कहा, ‘यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से तो तकलीफ रही ही है, अब उसे जय बजरंगबली (Bajrangbali)  बोलने वाले भी बर्दाश्त नहीं।’ इसके बाद PM ने अपनी सभाओं में ‘जय बजरंग बली’ (Jai Bajrangbali) के नारे भी लगाए।

पढ़ें :- Banks Holidays : लखनऊ में अक्टूबर माह में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, अलग-अलग राज्यों में 15 दिन रहेगा अवकाश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...