पति पत्नी ने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के मल्लेश नाम के किसान को चिक्कजाला में रोका।पति पत्नी ने दावा किया कि टमाटर से लदे किसान के पिकअप वैन से उनकी कार में टक्कर लगी है।
Conspiracy to Rob Tomato टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में कर्नाटक से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति पत्नी ने ढाई लाख रुपये के टमाटर लूटने के लिए ऐसी साजिश रची जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
पुलिस के अनुसार टमाटर (Tomato) लूट की साजिश रचने के जुर्म में जिस पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान पति का नाम भास्कर जबकि पत्नी का नाम सिंधुजा है। दोनो आरोपी पति-पत्नी हाईवे पर लूट करने वाले एक गिरोह का हिस्सा थे।
टमाटर (Tomato) से लदे किसान के पिकअप वैन से उनकी कार में टक्कर
पति पत्नी ने आठ जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर के मल्लेश नाम के किसान को चिक्कजाला में रोका। पति पत्नी ने दावा किया कि टमाटर (Tomato) से लदे किसान के पिकअप वैन से उनकी कार में टक्कर लगी है।
टमाटर (Tomato) से भरा पिकअप वैन लेकर भाग गए
पति पत्नी कार को ठीक कराने की मांग करते हुए पैसा मांगने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब किसान ने पैसे देने से मना कर दिया तो लूट के आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। इसके बाद किसान सहित टमाटर (Tomato) से भरा पिकअप वैन लेकर भाग गए।
टमाटर (Tomato) सौ रूपए किलो में करीब ढाई लाख रुपये में बेच दिया
रास्ते में आरोपियों ने किसान से ऑनलाइन पैसे ट्रांसर्फर करने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद किसान को देवनहल्ली के पास पिकअप वैन से बाहर धकेल दिया। टमाटर (Tomato) लूट के आरोपी पिकअपवैन को चेन्नई ले जाकर सौ रूपए किलो में करीब ढाई लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद पिकअप को बेंगलुरु के पीन्या में छोड़ कर भाग गए।
दूसरी तरफ किसान ने पुलिस को मामले की शिकायत की। शिकायत के अधार पर बेंगलुरु में आरएमसी यार्ड पुलिस ने गाड़ियों की आवा जाही पर नजर रखी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पति पत्नी की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।