HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण शुरू

सोनौली इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण शुरू

भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

सोनौली महराजगंज:केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। भारत और नेपाल के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नेपाल प्रशासन ने भूमि पैमाइश के बाद नो मेंस लेंड की तरफ निर्माण कराए जाने की बात कही।

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित ग्राम सभा केवटलिया में चल रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण कार्य को सोमवार की सुबह शुरू हो गया। नेपाल प्रशासन ने सीमा विवाद का हवाला देते हुए नो मेंस लेंड के पास भूमि पैमाइश के बाद निर्माण की बात कही। वहां एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र व नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। बातचीत में नेपाल के अधिकारियों ने नो मैंस लैंड की सुरक्षित 9 मीटर भूमि का सीमांकन कराने के बाद ही निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने की बात कही। पैमाइश के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया। एसडीएम ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से वार्ता की गई है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...