हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब तक जारी है। इस बार अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों को मोर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के फैसले की वजह से नुकसान हो रहा है।
नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब तक जारी है। इस बार अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों को मोर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के फैसले की वजह से नुकसान हो रहा है।
बता दें कि अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ट्रांसमिशन को 31 मई से MSCI इंडिया सूचकांक से बाहर करने का फैसला लिया गया है। इस ऐलान के बाद इस सप्ताह अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है और $10 बिलियन का नुकसान हो चुका है। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के फंड जुटाने की योजना पर भी ग्रहण लगने की आशंका है। इस वजह से भी निवेशक सहमे हुए हैं।
जानें शेयरों का हाल
MSCI इंडिया सूचकांक से बाहर किए गए दो शेयर-अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Limited) के लिए फरवरी के बाद यह सबसे खराब सप्ताह साबित हुआ है। इस सप्ताह BSE पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर करीब 20 प्रतिशत तक टूटा है। वहीं, इसका भाव 750 रुपये से नीचे आ गया है। वहीं, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में करीब 23 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। यह शेयर शुक्रवार को 5 प्रतिशत गिरकर 632 रुपये के स्तर पर था।
रिकवरी की कोशिश में शेयर
बता दें कि जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) द्वारा धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में $150 बिलियन से अधिक की गिरावट आई। हालांकि, इसके बाद शेयर रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। मार्च की शुरुआत में GQG पार्टनर्स द्वारा निवेश किए जान के बाद रिकवरी देखने को मिली। इसके अलावा समूह की ओर से कर्ज कम किए जाने या निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए रोड शो के आयोजन का भी फायदा मिला है। इसके बावजूद मार्केट-कैप का नुकसान वर्तमान में करीब 128 अरब डॉलर है।