HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना बेलगाम : 24 घंटे में 93,249 नए संक्रमित मिले, 513 मरीजों की मौत

कोरोना बेलगाम : 24 घंटे में 93,249 नए संक्रमित मिले, 513 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 93,249 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गयी है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 93,249 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गयी है।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है, जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...