HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Coronavirus : देश लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

Coronavirus : देश लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

देश में घातक कोरोना की तेज रफतार अब मंद हो गई है।वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों में में लगे लॉक डाउन में कई तरह के प्रतिबंधों पर ढ़ील दी जाने लगी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में घातक कोरोना की तेज रफतार अब मंद हो गई है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों में में लगे लॉक डाउन में कई तरह के प्रतिबंधों पर ढ़ील दी जाने लगी है। टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना ने 553 लोगों की जान ले ली। देश में अब एक्टिव केस घटकर चार लाख 64 हजार 357 हो गए हैं। अब रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हो गया है।भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं।

बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 132 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी, जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है।

पढ़ें :- Delhi Election 2025 : सपा के बाद TMC ने किया AAP का समर्थन, अरविंद केजरीवाल बोले- 'थैंक्यू दीदी'

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...