देश में कोविड के केसों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक की ओर बढ़ रही है। गुरूवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में देश भर में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोविड के केसों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक की ओर बढ़ रही है। गुरूवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में देश भर में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश भर में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 12 लाख 72 हजार 073 हो गई है। राहत की बात यह है कि इसी एक दिन में 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
पिछले एक सप्ताह से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला था और नए केस मिलने का आंकड़ा एक लाख से बढ़कर ढाई लाख तक पहुंच गया था। भले ही कोरोना केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमी है।
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि अगर केसों की रफ्तार धीमी होती है तो प्रतिबंधों में भी ढील दी जा सकती है। यही नहीं उनका कहना था कि दिल्ली में नए केसों की रफ्तार में बहुत तेजी देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना के जो नए केस मिल रहे हैं, उसमें पुराने वैरिएंट का ही ज्यादा योगदान है।