HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संकट: बीते 24 घंटे में मिले 3.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, 3,438 मरीजों की मौत

कोरोना संकट: बीते 24 घंटे में मिले 3.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, 3,438 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संकट से हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में मरीजों को बेड और आक्सीजन तक नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण वह दम तोड़ रहे हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3.55 लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट से हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में मरीजों को बेड और आक्सीजन तक नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण वह दम तोड़ रहे हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3.55 लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

वहीं, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मरीज 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। बता दें कि, बता दें कि, देश में कोरोना के 3,55,828 नए मामले आए तथा 3438 और मरीजों की मौत हो गई।

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। जबकि मृतक संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। देश में 01 मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए। कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,44,548 हो गई है।

 

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...