राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबियत बिगड़ गयी है। उनकी हालत गंभीर है, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ी है।
जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबियत बिगड़ गयी है। उनकी हालत गंभीर है, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ी है।
कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसका इलाज जेल में ही चल रहा था। बता दें कि नाबालिग के यौन शोषण मामले में आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आसाराम को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्प्ताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उनका इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों आसाराम जेल के 12 अन्य कैदियों के साथ संक्रमित पाया गया। बता दें कि फरवरी 2021 में भी आसाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उसने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी।