देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत कम नहीं हो रही है। इसके कारण लोगों के मन में दहशत बना हुआ है। बीते 25 दिनों में आज सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत कम नहीं हो रही है। इसके कारण लोगों के मन में दहशत बना हुआ है। बीते 25 दिनों में आज सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4,077 लोगों की कोरोना से जान चली गयी है। इससे पहले 21 अप्रैल को 2,95,041 मामले सामने आए थे। वहीं, अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,46,840,077 हो गई है।
अब तक कुल 2,70,284 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान चली गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 36,18,458 है और अब तक कुल 2,07,95, 335 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। गौरतलब है कि, देश में कोरोना वैक्सीनेश का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। कोरोना को मात देने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है।