1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona New Variant Omicron: दिल्ली में फिर मिले ओमिक्रॉन संक्रमित 4 और मरीज, सतर्कता बढ़ी

Corona New Variant Omicron: दिल्ली में फिर मिले ओमिक्रॉन संक्रमित 4 और मरीज, सतर्कता बढ़ी

Corona New Variant Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। देश में तेजी से ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में अब चार और ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीज मिले हैं। लिहाजा, अब दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। देश में तेजी से ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में अब चार और ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीज मिले हैं। लिहाजा, अब दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसमें से एक मरीज स्वस्थ्य हो गया है लेकिन 5 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। ​स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) का कहना है कि दिल्ली में अब तक छह ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज ठी हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 35 कोरोना संक्रमित मरीज और तीन संदिग्ध मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि विदेश से आए 74 लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक एलएनजीपी में भर्ती कराया गया था। इसमें से करीब 36 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, इसमें 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 संदिग्ध हैं। एक ओमिक्रॉन संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें कि, सीएम केजरीवाल कह चुके हैं कि ओमिक्रान से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...