HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की भारत में एंट्री, कर्नाटक में मिले दो संक्रमित

Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की भारत में एंट्री, कर्नाटक में मिले दो संक्रमित

Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश में सतर्कता बरती जा रही है। इन सबके बीच देश में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona new variant) की भारत में एंट्री हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से बताया गया है कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित दो लोग मिले हैं। इनमें एक संक्रमित की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona new variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देश में सतर्कता बरती जा रही है। इन सबके बीच देश में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona new variant) की भारत में एंट्री हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से बताया गया है कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित दो लोग मिले हैं। इनमें एक संक्रमित की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही कोरेाना के नए प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। बता दें कि, बुधवार की देर रात कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant) से संक्रमित लोगों की रिपोर्ट मिली है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

इसके साथ ही उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि हमें डर या भय का माहौल नहीं बनाना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन को अपनाना है। सरकार हालत पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) को लेकर देश में सतर्कता बरती जा रही है। पीएम मोदी ने इसको लेकर बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके साथ ही ओमिक्रॉन (omicron) से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...