न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland )में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला। ऐसा मामला सामने आते ही प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने पूरे देश में लॉकडाउन (Lockedown ) घोषित कर दिया है। कोरोना की आहट भर से न्यूजीलैंड में इस कदर दहशत पैदा हो गई है।
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland )में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला। ऐसा मामला सामने आते ही प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown ) घोषित कर दिया है। कोरोना की आहट भर से न्यूजीलैंड में इस कदर दहशत पैदा हो गई है।
कोरोना संक्रमित में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि होना बाकी
जेसिंडा अर्डर्न Jacinda Ardern ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑकलैंड में पूरे सात दिन का लॉकडाउन रहेगा। वहीं बाकी शहरों में लॉकडाउन तीन दिन का होगा, जो आज रात से लागू हो जाएगा। उन्होंने सभी को घर से काम करने की सलाह दी है। लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे। न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित में डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण हैं। हालांकि,अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों व मृतकों की संख्या दुनिया के मुकाबले यहां बेहद कम
दुनिया के मुकाबले न्यूजीलैंड ने कोरोना के खिलाफ बेहतर लड़ाई लड़ी है। कोरोना संक्रमित मरीजों व मृतकों की संख्या दुनिया के मुकाबले यहां बेहद कम है। बता दें कि कोरोना की शुरुआत होते ही न्यूजीलैंड ने अपने देश की सभी सीमाओं को सील कर दिया था। वहीं जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing ) की मदद से यहां पर कोरोना को बेहतर तरीके से काबू किया गया था। एक्सपर्ट के अनुसार कोविड में लगातार म्यूटेशन होता है। वह बदलता रहता है। जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing ) की मदद से हम कोरोना का म्यूटेशन जानने के लिए इसका फैमली ट्री बनाते हैं। इससे उसके आधार पर जाकर उसमें हाने वाले बदलावों के अनुरूप ही वैक्सीनेशन किया जाता है।
वैक्सीनेशन की धीमी गति बन सकती है खतरा
भले ही न्यूजीलैंड कोरोना का एक मामला सामने आते ही सचेत हो गया हो, लेकिन वैक्सीनेशन (Vaccination) की धीमी रफ्तार बड़ा खतरा साबित हो सकती है। वहीं न्यूजीलैंड ऐसा देश है जहां सबसे पहले लॉकडाउन (lockdown ) खोला गया था।