HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना से लखनऊ बेहाल : शवदाह गृह में अब अंतिम संस्कार के लिए लेना पड़ रहा है टोकन

कोरोना से लखनऊ बेहाल : शवदाह गृह में अब अंतिम संस्कार के लिए लेना पड़ रहा है टोकन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा बेहाल नजर आ रही है। राज्य में जितने भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 40-50 फीसदी अकेले लखनऊ से हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा बेहाल नजर आ रही है। राज्य में जितने भी संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 40-50 फीसदी अकेले लखनऊ से हैं। मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि यहां शवदाह गृह में शवों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते अपने परिजन का संस्कार कराने आ रहे लोगों को टोकन लेना पड़ रहा है।

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

लखनऊ के बैकुंठ धाम विद्युत शवदाह गृह में कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यहां शवों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है, जिसके चलते लोगों को टोकन भी दिए जा रहे हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी मुन्ना से बात करने पर पता चला कि यहां एक दिन में 22-23 शव आ रहे हैं। इनमें से लखनऊ और आसपास के इलाकों से शव आ रहे हैं।

इस नौकरी के बदले महज 6,000 की पगार पाने वाले मुन्ना ने बताया कि यहां अधिकतर परिजन अपने मृत संबंधी का संस्कार कराने आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनमें कोविड को लेकर दहशत होती है और वह अंदर नहीं आते, बस संस्कार के लिए शव सौंप देते हैं। उन्हें अगले दिन अस्थियां दे दी जाती हैं। वैसे यहां पर एक बार में परिवार के पांच लोगों के आने की गाइडलाइन है।

मुन्ना ने बताया कि वह होली के बाद से अपने घर नहीं गए हैं। सभी कर्मचारी यहां सुबह 9 बजे से लेकर रात से लेकर भोर तक काम करते हैं, लेकिन फिर वहीं सो जाते हैं। घर नहीं जाते क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्हें कोविड हुआ तो इससे उनका परिवार भी संक्रमित हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...