HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से अब तक 73 मरीज हुए संक्रमित

Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से अब तक 73 मरीज हुए संक्रमित

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप (सार्स-सीओवी-2) के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 73 हो गई है। इन मरीजों में मंत्रालय द्वारा मंगलवार को उल्लेखित 58 संक्रमित शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया, ”ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 73 हो गई है।” मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में पृथक-वास में रखा हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि उनके करीबी संपर्क में आए लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है। उनके संपर्कों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है जिसमें उनके सह-यात्रियों, परिवार और अन्य का पता लगाया जा रहा है। वहीं, अन्य नमूनों की भी जीनोम सीक्वेन्सिंग की जा रही है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओ में भेजने के लिए राज्यों को नियमित तौर पर सलाह दी जा रही है। ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर सहित कई देशों में पहुंच चुका है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप का संज्ञान लिया है और इसका पता लगाने और इसे नियंत्रित करने के लिए अतिसक्रिय और निवारक रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत 23 दिसंबर की मध्य रात्रि से लेकर सात जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर अस्थायी रोक और ब्रिटेन से लौटने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच करना शामिल है। अगर ब्रिटेन से लौटा शख्स आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाया जाता है तो उसके नमूने की जीनोम सीक्वेन्सिंग होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...