1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से हो रहे कम, 24 घंटे में 42 हजार संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से हो रहे कम, 24 घंटे में 42 हजार संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर 42 हजार मरीज मिले हैं, जो पिछले तीन महीने में सबसे निचले स्तर है। बीते 91 दिनों में पहली बार देश के अंदर कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर 42 हजार मरीज मिले हैं, जो पिछले तीन महीने में सबसे निचले स्तर है। बीते 91 दिनों में पहली बार देश के अंदर कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

वहीं, अब देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 6 लाख 62 हजार 521 हो गयी है। यह 79 दिनों में पहली बार है जब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से नीचे आया है। हालांकि, इस अवधि में कोरोना ने 1167 मरीजों की जान भी ले ली है।

अब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 89 हजार 302 पर पहुंच गया है। देश में कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और इनमें से 81 हजार 839 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। लगातार 40वें दिन भी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...