1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona virus: कोरोना संक्रमण ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में बढ़े मरीज

Corona virus: कोरोना संक्रमण ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में बढ़े मरीज

Corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 246 लोगों की जान चली गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 246 लोगों की जान चली गयी है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की माने तो 24 घंटे में 19,808 संक्रमित कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। वहीं, अब देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 2,06,586 सक्रिय मरीज बचे हैं। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,51,435 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,62,709 हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं। वहीं, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96,82,20,997 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 35,66,347 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...