HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी, पिछले 24 घंटों में मिले 39,796 नए केस और 723 लोगों की मौत

कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी, पिछले 24 घंटों में मिले 39,796 नए केस और 723 लोगों की मौत

पूरे दुनिया में मौत का हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में अब धीमी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 796 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 42,352 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: पूरे दुनिया में मौत का हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में अब धीमी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 796 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 42,352 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं, 723 लोगों की मौत हो गई। भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,05,85,229 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,97,00,430 हो गई है।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और देश में फिलहाल एक्टिव केस 4,82,071 ही बचे हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 35,28,92,046 डोज दी जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान ही केरल में 12,100 केस, महाराष्ट्र में 9,336 केस, तमिलनाडु में 3,867 केस, आंध्र प्रदेश में 3,175 केस और ओडिशा में 2870 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में से 78.78 फीसदी केस इन्हीं पांचों राज्यों में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...