HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video : Metro में महिलाओं से भिड़ा कपल, बुजुर्ग बोली- मर्डर करेगा मेरा…

Video : Metro में महिलाओं से भिड़ा कपल, बुजुर्ग बोली- मर्डर करेगा मेरा…

देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) विवादों का अड्डा (Bone of contention) बन चुकी है। आएदिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) विवादों का अड्डा (Bone of contention) बन चुकी है। आएदिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं। कभी लोगों के पहनावे को लेकर विवाद, तो कभी अश्लील हरकतों को लेकर विवाद खड़े होते रहते हैं। कभी-कभी मारपीट की घटना तो कभी बहसबाजी के मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में एक कपल और दो महिलाओं के बीच बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल वीडियो (viral video) में एक कपल दो महिलाओं के साथ झगड़ा (Quarrel) करता नजर आ रहा है, जिसमें गहमागहमी इतनी बढ़ गयी कि बुगुर्ग महिला युवक से कहती है- मर्डर करेगा मेरा…। वीडियो (Video) के शुरुआत में एक महिला कहती है कि ‘ये गलत नहीं है तो क्या है। किसी की शर्म भी होनी चाहिए।’ इस पर लड़का जवाब देता है कि आप हमें यहां आकार हटा रहे हो, लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। कोई यहां बोल दे अगर हम कुछ गलात कर रहे हैं तो।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

इस पर महिला कहती है कि वो तुम्हें पता होगा। बड़े बदतमीज हो तुम लोग।’ इस पर लड़का गुस्सा में बोलता है ‘आंटी आप अपने काम से काम रखिए, और जिओगे।’ इस पर महिला भड़ककर बोलती है कि ‘मर्डर कारेगा।’ इसके जवाब में कपल कहता है कि ‘हम कुछ भी करें आपको बोलने का हक नहीं बनता।’ कपल कहता कि आपके हमारे या हमारे परिवार के बारे में कुछ नहीं पता, तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं।’

बता दें कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही लोग इस झगड़े पर खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पायी है कि वीडियो में जिनके बीच झगड़ा हो रहा है वो लोग कौन हैं?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...