HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nupur Sharma को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक, केंद्र को नोटिस जारी

Nupur Sharma को कोर्ट से ‘सुप्रीम’ राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक, केंद्र को नोटिस जारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनको अंतरिम राहत दी है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई है। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनको अंतरिम राहत दी है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई है। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों (जहां-जहां FIR दर्ज) को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के चलते अलग-अलग राज्यों में 9 FIR का सामना कर रहीं नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी।

इस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अपनी अर्जी में नुपर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों (पिछली सुनवाई) के बाद उनकी जान को लेकर खतरा बढ़ गया है। नूपुर ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ साथ सभी FIR को दिल्ली ट्रांसफर कर एक साथ सुनवाई करने की मांग भी की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...