HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Croma Black Friday Sale: क्रोमा की सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट, सेल्फी पर जीतें कूपन

Croma Black Friday Sale: क्रोमा की सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट, सेल्फी पर जीतें कूपन

Croma Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे पर ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज और दूसरे गैजेट्स को भारी छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। दरअसल, क्रोमा ने ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। क्रोमा डार्केस्ट ब्लैक फ्राइडडे (Croma Darkest Black Friday) सेल 24 नवंबर से 26 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके अलावा ग्राहक ब्लैक आउटफिट में अपनी सेल्फी शेयर कर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट कूपन्स को भी अनलॉक कर सकेंगे। इच्छुक ग्राहक +91 7036000162 पर मिस कॉल दे सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Croma Black Friday Sale: ब्लैक फ्राइडे पर ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज और दूसरे गैजेट्स को भारी छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। दरअसल, क्रोमा ने ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। क्रोमा डार्केस्ट ब्लैक फ्राइडे (Croma Darkest Black Friday) सेल 24 नवंबर से 26 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके अलावा ग्राहक ब्लैक आउटफिट में अपनी सेल्फी शेयर कर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट कूपन्स को भी अनलॉक कर सकेंगे। इच्छुक ग्राहक +91 7036000162 पर मिस कॉल दे सकते हैं।

पढ़ें :- Samsung Galaxy A06 5G के पावरफुल फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने, कीमत होगी 11 हजार से भी कम!

क्रोमा डार्केस्ट ब्लैक फ्राइडडे सेल में मिल रही कुछ शानदार डील्स:

स्मार्टफोन्स: सेल में वीवो वी29 सीरीज (Vivo V29 series) के स्मार्टफोन्स को 23,149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सेल के दौरान वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट (OnePlus Nord CE3 Lite) 20,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और वनप्लस 11आर (OnePlus 11R) की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होगी।

साउंडबार: सेल के दौरान जेबीएल (JBL), बोट (boAt), सोनी (Sony) और सैमसंग (Samsung) जैसी कंपनियों के साउंडबार 1,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं।

लैपटॉप: HP, Lenovo और Acer जैसी कंपनियों के लैपटॉप को सेल में 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- सिर्फ 6 हजार में मिल रहा 8GB RAM वाला सैमसंग का 5जी स्मार्टफोन; फटाफट चेक करें लेटेस्ट ऑफर

स्मार्टटीवी: क्रोमा डार्केस्ट ब्लैक फ्राइडडे (Croma Darkest Black Friday) सेल में 4K Ultra HD Smart TVs की बिक्री 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है।

होम अप्लायंसेज: सेल में चारकोल टेक्नोलॉजी वाले LG 28 Litre Convection Microwave Oven को महज 6,290 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा LG refrigerators को भी बेहद कम कीमत में सेल के दौरान खरीद पाएंगे। प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...