HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जैसे मेरे भाई को काटा वैसे ही हत्यारों को भी काटो- कन्हैयालाल के परिजनों की मांग

जैसे मेरे भाई को काटा वैसे ही हत्यारों को भी काटो- कन्हैयालाल के परिजनों की मांग

राजस्थान के उदयपुर में दिलदहला देनी वाली घटना के बाद से आज सुबह कन्हैयालाल का शव घर लाया गया। जिसको देख घर वालों का आक्रोश फूट पड़ा। आंसुओं के बीच घर की महिलाओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

राजस्थान । राजस्थान के उदयपुर में दिलदहला देनी वाली घटना के बाद से पूरे देश में शोक का माहौल पैदा हो गया है। आज सुबह कन्हैयालाल का शव घर लाया गया। जिसको देख घर वालों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने रोते बिलखते हुए मौत के बदले मौत की मांग की। घर पर शव आते ही वहां पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

मृतक कन्हैयालाल की बहन ने भाई का शव देखने के बाद से कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। इसी क्रम में वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए।

बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम एमबी अस्पताल में कराया गया। जिसके बाद से बुधवार को कन्हैयालाल के शव को उसके घरवालों के हवाले कर दिया गया।

मृतक कन्हैयालाल का शव घर पर आते ही हजारो लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद से उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जानपहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मृतक परिजनों की रो-रो कर हालत खराब हो चुकी है। न्याय पाने के लिए वह सरकार से गुहार लगा रही कि मौत के बदले मौत चाहिए।

पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...