बच्चे अक्सर बिना ज्यादा सोचे-समझे, जो कुछ भी मन में होता है वही कह देते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे (Honest) होते हैं.
Cute Baby Viral Video: बच्चे अक्सर बिना ज्यादा सोचे-समझे, जो कुछ भी मन में होता है वही कह देते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे (Honest) होते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे बच्चों के वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है.
आपको बता दें, इनकी मासूम हरकतें सभी के दिलों पर राज करती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक क्यूट से बच्चे (Cute Kid) को देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
जब ये बच्चा बोलना शुरू करता है तो सभी लोग इसकी हाजिर जवाबी पर हैरान (Surprise) रह जाते हैं. दरअसल इस बच्चे से जब मैथ्स विषय (Maths Subject) को पढ़ने के फायदों के बारे में पूछा जाता है, तब ये ऐसा जवाब देता है कि हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है.