1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Cute Girl Dance Video: क्यूट बच्ची ने किया काटी रात सॉन्ग पर किया गजब डांस, वीडियो हुआ तेज़ी से वायरल

Cute Girl Dance Video: क्यूट बच्ची ने किया काटी रात सॉन्ग पर किया गजब डांस, वीडियो हुआ तेज़ी से वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के मज़ेदार और प्यारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, नन्ही बच्ची ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनका ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशन, जो पूरी तरह से गाने से मेल खा रहा था। यहां बताया गया है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Cute Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के मज़ेदार और प्यारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, नन्ही बच्ची ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनका ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशन, जो पूरी तरह से गाने से मेल खा रहा था। यहां बताया गया है कि लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी “सुप्पपेरररर से बहुत ऊपररर”, एक यूजर ने बरकत के डांस की तारीफ करते हुए कमेंट किया.

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ये बेस्ट से भी बेस्ट था, और एक्सप्रेशन, हे भगवान, यह बहुत अच्छा है” तीसरे ने लिखा, “छोटी, तुमने तो स्टेज पर धूम मचा दी”। सोशल मीडिया की गलियों में आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ अलग देखने को मिलेगा। आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत कॉमन हो गया है और दिन भर लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं।

आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम ऐसे पोस्ट देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी लड़ाई तो कभी लोगों की अतरंगी हरकतें समेत न जानें क्या-क्या देखने को मिलता रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

 

पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...