देश के पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार के बाद पार्टी में फिर से पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्ति करने की मांग उठने लगी है। वहीं, हार के बाद रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है।
CWC meeting: देश के पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार के बाद पार्टी में फिर से पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्ति करने की मांग उठने लगी है। वहीं, हार के बाद रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होने जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस्तीफा दे सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ ही प्रियंका और राहुल गांधी भी वर्किंग कमेटी से इस्तीफा दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही पूर्णकालिक अध्यक्ष को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला हो सकता है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभियान का नेतृत्व किया था लेकिन इस बार भी कांग्रेस की झोली खाली रही। पार्टी के प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय पद से इस्तीफा दे सकते हैं।