साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) ने यूपी के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly Seat) से बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह (BJP MLA Laxmiraj Singh) बनकर लोगों से ठगी की कोशिश की है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह (MLA Laxmiraj Singh) को मामले की जानकारी लोगों के फोन आने पर हुई।
बुलंदशहर। साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) ने यूपी के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly Seat) से बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह (BJP MLA Laxmiraj Singh) बनकर लोगों से ठगी की कोशिश की है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह (MLA Laxmiraj Singh) को मामले की जानकारी लोगों के फोन आने पर हुई। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसे न डालने की अपील करते हुए एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है। आरोपियों ने उनका व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) भी हैक कर लिया है। एसएसपी (SSP) ने साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम को मामले की जांच के लिए लगाया है।
सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह के नाम से उनके परिचितों व समर्थकों को शनिवार से व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें विधायक बनकर उनके परिचितों से पैसे की मांग की जा रही है। जिसके बाद कुछ लोगों के फोन विधायक लक्ष्मीराज सिंह पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) ने विधायक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक (WhatsApp Account Hacked) कर लिया। मैसेज में कहा गया कि थोड़ा मुसीबत में घिर गया हूं , क्या कुछ पैसे मिल सकते हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि फोन करता हूं तो शातिर साइबर ठग (Smart Cyber Fraudsters) ने बिजी होने की बात कही।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ( MLA Laxmiraj Singh) ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। जब कई लोगों के फोन आए कि व्हाट्सएप से कोई पैसे मांग रहा है। तब मैंने इसकी शिकायत एसएसपी (SSP) से की है। साइबर क्राइम टीम (Cyber Crime Team) जांच कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर टीम को लगाया गया है, जल्द ही शातिर साइबर ठग (Smart Cyber Fraudsters) की शिनाख्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।