1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone Biparjoy Landfall : गुजरात में शुरू हुई तबाही, घरों में घुसा पानी, पेड़ उखड़े, रोका गया ट्रैफिक

Cyclone Biparjoy Landfall : गुजरात में शुरू हुई तबाही, घरों में घुसा पानी, पेड़ उखड़े, रोका गया ट्रैफिक

अरब सागर (Arabian Sea) से उठा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) के गुरुवार (51 जून) देर शाम गुजरात (Gujarat) के तट से टकराने वाला है। बिपरजॉय के टकराने से पहले गुजरात में तेज हवाओं (Stong wind) और बारिश (Rain) ने तबाही शुरू कर दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

अहमदाबाद। अरब सागर (Arabian Sea) से उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) के गुरुवार (51 जून) देर शाम गुजरात (Gujarat) के तट से टकराने वाला है। बिपरजॉय के टकराने से पहले गुजरात में तेज हवाओं (Stong wind) और बारिश (Rain) ने तबाही शुरू कर दी है। तूफान के खतरे के मद्देनजर कच्छ जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां को दो दिन के लिए बढ़ा दिया है जिले में 17 जून तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे।

पढ़ें :- IMD Rain Alert : देश के 14 राज्यों में बरसेंगे बदरा; 3 प्रदेशों में होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुरुवार देर शाम के आसपास सौराष्ट्र ,कच्छ और जखाऊ पोर्ट के आसपास टकराएगा। जिसके चलते हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसी के साथ समुद्र में 2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। सबसे ज्यादा हाईटाइड कच्छ में आने की आशंका है। वहीं, तूफान के आने से पहले ही द्वारका और धोरजी में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं, जिसके चलते ट्रैफिक रोका गया है।

वहीं, जूनागढ़ में ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते समुद्र का पानी घरों में घुस गया। तूफान की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं। संभावित तूफान से प्रभावित होने वाले 8 जिलों में अब तक 74 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं, महाराष्ट्र के तटीय शहर मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी गयी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...