अरब सागर (Arabian Sea) में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रही तेज हवाओं और बारिश (Strong winds and rain) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।
नई दिल्ली। अरब सागर (Arabian Sea) में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रही तेज हवाओं और बारिश (Strong winds and rain) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। जिसके कारण अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए गुजरात (Gujarat) के तटीय जिलों कच्छ (Kutch), पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अब तक 7500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ताजा अपडेट में कहा गया है कि तूफान कुछ कमजोर हुआ है और 8 किमी/घंटे की स्पीड से नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है।