1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए 67 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए 67 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’अब विकराल रूप ले चुका है और भारत के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर अब दिखना शुरू भी हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।

By Abhimanyu 
Updated Date

अहमदाबाद। अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biporjoy) अब विकराल रूप ले चुका है और भारत के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर अब दिखना शुरू भी हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून को गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। वहीं, चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट

बिपरजॉय के पहुंचने के मिले संकेत

चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) से गुजरात में ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं। गुजरात के तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गयी है। इसी बीच चक्रवात गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।  चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों गुजरात के जाम नगर और महाराष्ट्र के मुंबई में हाई टाइड आ रहे हैं।

इसके अलावा मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश हुई है और 55 किमी./घंटे रफ्तार से तेज हवाएं चलनी भी शुरू हो गयी है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर भी तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण पेड़ों, बिजली तारों व फोन लाइन के टूटने की आशंका है। वहीं, रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

ये ट्रेनें हुई हैं रद्द, देखें लिस्ट- 

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...